9.8 C
Panipat
February 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में उद्योगपतियों को ब्लैक मेल करने वाला पकड़ा गया

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- फैक्ट्रियों की जिला प्रदूषण बोर्ड में शिकायत देकर शिकायत वापिस लेने की एवज में फैक्टरी वालों से जबरन वसूली मामले में फैक्टरी संचालक से 50 हजार रूपए लेते एक आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नंदराम निवासी नंगला पार के रूप में हुई। आरोपी 50 हजार रूपए की वसूली पहले कर चुका था। पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से बरामद एक लाईसेंसी पिस्टल व 18 जिंदा रौंद को भी कब्जा पुलिस में लिया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ करने के लिए पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सेक्टर-11 निवासी रोहित बंसल ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को 5 सितम्बर मंगलवार को शिकायत देकर बताया था कि उसकी जलालपुर व कुराड़ में कंबल व चंदर की फैक्ट्रियां है। फैक्टरी में काफी वर्कर काम करते है। नंगला पार का नंदराम अधिकारियों को बापौली क्षेत्र की फैक्ट्रियों की झूठी शिकायत देकर बंद करवाने की धमकी देता रहता है। शिकायतों को वापिस लेने की एवज में फैक्टरी मालिकों से पैसे एठता है। नंदराम ने एक शिकायत बापौली जोन की फैक्ट्रियों के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से जिला प्रदुषण बोर्ड को दे रखी है। नंदराम ने उक्त शिकायत वापिस लेने की एवज में एक लाख रूपए की मांग की थी। 4 सितम्बर को एसोसिएसन के सदस्य रोहित बंसल, नवीन बंसल व राजकुमार मलिक ने झूठी शिकायत से परेशान होकर नंदराम को 50 हजार रूपए दे दिए। आरोपी वॉट्सअप काल कर बचे 50 हजार रूपए की मांग कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मामले की गंम्भीरता को देखते हुए तुरंत सीआईए टू टीम को जिम्मेदारी सौपी। उपायुक्त महोदय से अनुमति लेकर सीआईए टू टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट एडीओ बापोली सुरेंद्र कुमार की उपस्थिति में आरोपी को रंगे हाथ काबू करने के लिए पीड़ित रोहित बंसल द्वारा पेश की गई 50 हजार रूपए की राशि में कुछ नोटों के नंबर नोट कर लिए व एक नोट पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर करवाकर रोहित को वापिस दिए। पीड़ित रोहित बंसल ने मंगलवार को आरोपी नंदराम को उसके कार्यालय नंगला पार में 50 हजार रूपए दिए। तभी आरोपी नंदराम को वसूली गई 50 हजार रूपए की नगदी सहित पुलिस टीम ने काबू कर लिया। 

*जबरन वसूली की वारदात को किसी भी रूप मे सहन नही किया जाएगा, एसपी अजीत सिंह शेखावत*
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने साफ व कड़े शब्दों में कहा कि इस प्रकार की वारदातों को किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा। जिला में किसी के साथ भी इस प्रकार से जबरन वसूली की जा रही है तो वह निशंकोच पुलिस को शिकायत दे। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा। इससे पहले भी गत दिनों थाना मतलौडा क्षेत्र में इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आरोपियों को जिला पुलिस द्वारा पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा चुका है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 नवंबर को बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सिंधा असर

Voice of Panipat

DELHI-NCR के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात

Voice of Panipat

HARYANA के इन 6 जिलों में आज होगी बूंदाबांदी

Voice of Panipat