वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना तहसील कैंप पुलिस ने नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में गौशाला रोड पर एक नशा तस्कर को 11.4 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान धमीजा कॉलोनी निवासी अमित के रूप में हुई है। थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त के दौरान नूरवाला जसबीर कॉलोनी में थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि धमीजा कॉलोनी निवासी एक युवक प्लसर बाइक पर सवार होकर भैसवाल की और से मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम तुरंत कॉलोनी में भैसवाल गौशाला रोड पर पहुंची तो सामने से एक युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को बाइक रोकने का इशारा किया तो वह बाइक को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। युवक को कुछ कदमों पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमित पुत्र कल्लण निवासी धमीजा कॉलोनी नूरवाला के रूप में बताई।
पुलिस ने आम नागरिक जसबीर कॉलोनी निवासी सबील की मौजूदगी में अमित की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब में पन्नी से स्मैक मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद स्मैक का वजन करने पर 11.4 ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए राणा गांव में एक युवक से 12 ग्राम स्मैक कम कीमत पर खरीद कर लाया था। जिसमें से उसने थोड़ी स्मैक स्वयं नशा करने में खर्च कर दी व बची 11.4 ग्राम स्मैक को लेकर बेचने के लिए वह बुधवार बाइक पर सवार होकर ग्राहक की फिराक में घूम रहा था।
आरोपी अमित के खिलाफ थाना तहसील कैंप में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस डिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की। वीरवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT