March 22, 2025
Voice Of Panipat
ACCIDENTBig Breaking NewsHaryanaHaryana News

पुलिस टीम की गाड़ी पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा, 1 सिपाही की मौत व अन्य घायल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मुज्जफरनगर से करनाल में रेड करने आई पुलिस टीम की गाड़ी अनियत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने पर गाड़ी में सवार एक सिपाही की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए हैं। बता दें कि इनमें से एक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं। जानकारी अनुसार मुज्जफरनगर जिला के अंर्तगत नई मंडी थाना की टीम किसी केस के चलते करनाल में रेड करने आई थी। टीम दो गाड़ियों में सवार थी। एक सकार्पियो गाड़ी में मुख्य सिपाही सोमवीर के अलावा सिपाही सुमित, दीपक, देवेंद्र, सुनील व राहुल भी सवार थे। उनके पीछ दूसरी गाड़ी में अन्य कर्मी थे। ये सभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे वापस लौट रहे थे कि कुंजपुरा से कुछ आगे गांव मोदीपुर के समीप स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले सिपाही सुमित की मौत हो गई जबकि अन्य सभी घायल हो गए। इन्हें करनाल के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां सिपाही राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आइसीयू में रखा गया है।

हादसे की सूचना मिलने पर मुज्जफरनगर के डीएसपी हिमांशु गौतम भी करनाल पहुंचे तो उनके साथ मई मंडी व समीप के दो अन्य थानों के एसचओ भी करनाल पहुंचे और उन्होंने निजी अस्पताल में उपचारधीन घायल पुलिसकर्मियों की हालचाल जाना। हादसे के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के स्वजनों को भी सूचना दी गई और वे भी अस्पताल पहुंचे। थाना कुंजपुरा के एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। अभी हादसे की जांच की जा रही है। अभी घायलों के बयान लिए जाएंगे, जिसके बाद ही हादसे व पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी। हादसे में सुमित नामक सिपाही की मौत हुई है जबकि घायलों में राहुल की हालत गंभीर है। मृतक के स्वजन आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat:-पति गया था काम पर, डेढ़ साल के बच्चे को छोड़कर महिला फरार

Voice of Panipat

HARYANA मे 5 लाख सिम हुए ब्लॉक, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

CM ने दी HTET को उम्रभर के लिए मान्यता

Voice of Panipat