April 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA मंत्रीमंडल के विस्तार में किसने ली मंत्री पद की शपथ, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। करीब सवा दो साल बाद होने जा रहे इस विस्तार में दो विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। एक मंत्री जननायक जनता पार्टी के कोटे से और दूसरा मंत्री भाजपा के कोटे से बने। जननायक जनता पार्टी के कोटे से टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली ने हिंदी में शपथ ली। जबकि भाजपा कोटे से वैश्य समुदाय के डा. कमल गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ संसकृत में ली। वह हिसार के विधायक हैं।

हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। 90 सदस्यीय विधानसभा में 14 मंत्री बनाने का प्रविधान है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कैबिनेट में अभी तक 12 मंत्री थे। जजपा कोटे से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पुरातत्व एवं अभिलेखागार राज्य मंत्री अनूप धानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कैबिनेट में शामिल हैं।

नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही अन्य मंत्रियों के विभागों में थोड़ा-बहुत फेरबदल होगा। भाजपा कोटे के मंत्रियों के विभाग बदले जाएंगे। भाजपा कोटे से बनने वाले कैबिनेट मंत्री को बड़ा विभाग मिल सकता है। जजपा कोटे से बनने वाले मंत्री को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विभागों में से ही एक-दो विभाग दिए जाने की चर्चाएं भी हो रही हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जमीन के लिए की थी परिवार के 3 स्दस्यों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया काबू

Voice of Panipat

पानीपत में 23 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

वैष्णों देवी जाने की कर रहे है तैयारी, तो इन ट्रेनें को करें इस्तेमाल

Voice of Panipat