December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest News

हरियाणा के स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़, हेडमास्टर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा के करनाल से एक गंभीर मामला सामने आ रहा है जिसमें सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर एक नही ब्लकि दस छात्राओं   के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है….स्कूल में हेडमास्टर ने ही बच्चियों के साथ मौका लगते ही छेड़छाड़ की और बैड टच किया। हेडमास्टर इतने में ही नहीं रूका उसने कई बार छात्राओं को किस तक करता था और प्राइवेट पार्ट को भी टच करता था…जिस कारण छात्राएं परेशान और तनाव में रहने लगीं।

मामले का पता लगने पर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन व स्कूल में की शिकायत मिलने के बाद छात्रा की CWC के सामने काउंसिलिंग करवाई गई जहां बच्ची ने बताया कि यह छेड़छाड़ केवल उसके साथ ही नहीं, बल्कि और भी छात्राओं के साथ हो रही है इसके बाद 14 और छात्राएं सामने आई ,जिनकी भी काउंसिलिंग में 10 छात्राओं से छेड़छाड़ होने की वारदात सामने आई…… वहीं  मामले को दर्ज करते ही  पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ पॉक्सो, एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है…..हालांकि मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्चियों ने काउंसलिंग के दौरान सीडब्ल्यूसी टीम के सामने पूरी बात बताई,मामला सामने आते ही पुलिस ने हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नई गाइडलाइंस की जारी, पढिए किसे दी गई छूट

Voice of Panipat

20 साल रहे राजनीति से दूर, आज लेंगे हरियाणा के नए गवर्नर शपथ

Voice of Panipat

PANIPAT:- फोन चोरी कर खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला आरोपी काबू, मोबाइल फोन व 40 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat