October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- बस अड्डों को बनाया जाएगा हाईटेक, लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में बस अड्डों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.. ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा के आने वाले बजट सत्र में इसकी घोषणा हो सकती है..मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक बस अड्डों को आधुनिक किया जाएगा..

परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा रोडवेज बसों की ट्रैकिंग के लिए ऐप बनाने पर काम शुरू हो चुका है। इससे यात्रियों को बस को ट्रैक करने में आसानी होगी.. इससे बसों की सही स्थिति पता चल सकेगी.. जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इस साल सभी बस अड्‌डों को आधुनिक बनाना, साफ-सफाई, खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारना है.. वहीं विज का कहना है कि कुछ आरक्षित बसों को भी लॉंच करेंगे.. जिसमें मोबाइल एप के माध्यम से लोग रिजर्वेशन करा सकेंगे.. इससे बसों की यात्रा पूरी जानकारी ले सकेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चौटाला परिवार एक होने के करीब, बसपा ने दिया झटका, तोड़ा गठबंधन

Voice of Panipat

अगर आपने नहीं निपटाएं हैं ये दो काम तो जल्द कर लें, नजदीक आ गई है इनकी लास्ट डेस्ट

Voice of Panipat

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से हाहाकार, 4 लोगों की मौ#त कई घर बहे, रेस्कयू टीम जारी

Voice of Panipat