September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में ट्राला से टकराया टैंकर, डिवाइडर तोड़ दूसरी साइड पहुंचा 

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- साल के आखिरी दिन पानीपत में आज बड़ा हादसा हो गया.. सुबह समालखा के पास NH 44 पर तेंल टैंकर और 2 ट्रैक्टरों आपस में भिड़ंत हो गई.. हादसा इतना भयानक था कि तेल वाला टैंकर फ्लाईओवर पर ही लटक गया और नीचे गिरने से बाल बाल बच गया.. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया..

जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है.. ख़ाली तेल टैंकर दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहा था.. ड्राइवर को ​​​नींद की झपकी आने से फ्लाईओवर पर बेकाबू हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड पहुंच गया.. जहां दिल्ली से आ रहे ट्रैक्टर लदे ट्राले से टकराया गया.. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला और ट्रक फ्लाईओवर के ऊपर हवा में लटक गया.. हादसे में ट्राला ड्राइवर सुरजीत सिंह(38 साल) निवासी पंजाब की मौत हो गई। वही तेल टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में लाला जगत नारायण की मूर्ति पर 3 शरारती तत्वों ने डाली जूतों की माला

Voice of Panipat

घग्गर हुई डरावनी, हरियाणा में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट

Voice of Panipat

कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही, JIO ने बंद कर दिए ये OTT वाले प्लान

Voice of Panipat