29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA सरकार ने ADGP लॉ एंड ऑर्डर बदला

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में सीनियर लेवल पर बड़ा फेरबदल किया है.. जिसमें सबसे अहम ADGP ममता सिंह का तबादला है.. सरकार ने उनसे ADGP लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी वापस ले ली है.. उनकी जगह पर अब संजय सिंह को राज्य का नया ADGP लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.. नफे राठी की कुछ दिन पहले बहादुरगढ़  मे कार सवार शूटर्स ने गोलियां मार कर हत्या कर दी थी.. जिसके बाद विधानसभा मेंलॉ एंड ऑर्डर को लेकर खूब बवाल मचा था। ADGP ममता सिंह के अलावा कई सीनियर अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं..जिनमें संगीता कालिया को DIG प्रमोट कर DIG/IRB भोंडसी गुरुग्राम लगाया गया है..

इसके अलावा अर्श वर्मा को महेंद्रगढ़ का नया SP बनाया गया है.. आलोक कुमार राय DGP एचआर एंड लिटिगेशन और संजीव कुमार जैन DGP हरियाणा ह्यूमन राइट कमीशन का जिम्मा देखेंगे.. अमिताभ सिंह ढिल्लों एंटी करप्शन ब्यूरो का ADGP लगाया गया है.. राजेश दुग्गल गुरुग्राम के जॉइंट कमिश्नर होंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए Home Voting का आज आखिरी दिन

Voice of Panipat

दिल की बीमारियों की वजह बनता है स्ट्रेस, जानें इसे मैनेज करने के आसान तरीके

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार ने दिए तीन साल में हुई रजिस्ट्रियों की जांच के आदेश, 31 अगस्त तक देनी होगी रिपोर्ट

Voice of Panipat