25.6 C
Panipat
September 7, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsPANIPAT NEWS

पानीपत के पुलिस कर्मचारियों ने जीवन में कभी नशा ना करने की ली शपथ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर जिला पुलिस द्वारा  स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय पुलिस लाईन में सेमिनार का आयोजन किया गया। मेंटल हेल्थ के जिला नोडल अधिकारी डॉ ललित वर्मा व उनकी टीम द्वारा इस दौरान नशे के दुष्परिणामों व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पुलिसकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मचारियों को जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई। समाज से नशा जैसी बुराई को खत्म करने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा गांव, कॉलोनियों, फैक्ट्रीयों व सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए गए। जिससे पानीपत पुलिस ने हजारों लोगों तक नशा ना करने की सूचना पुलिस को देने का संदेश पहुंचाया। इस दौरान लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया और जिला पुलिस द्वारा लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। साथ ही जिला पुलिस द्वारा लोगों से आह्वान किया कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायत, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस तरह के अभियानों में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि ऐसे अभियानों के लक्ष्य हासिल किए जा सकें।

SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि “ नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” जागरूकता अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया गया। लोगों ने अपने क्षेत्र व गांव में नशे को कम  होने की सूचना पुलिस को देने का भी आश्वासन दिया। पानीपत पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहे हैं और आगे भी इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे ताकि नशे जैसी बुराई को समाज से जल्द से जल्द जड़ से खत्म किया जा सके। जिला पुलिस जागरूकता अभियान के साथ साथ नशा तस्करों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है।

SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी लोगों को इसके विरूध एकजुट होना होगा। नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है तो वह नशा पूर्ति के लिए पैसे ना होने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग जाता है। नशा वो बीमारी है, जो ना केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।

*युवाओं के लिए संदेश*

SP अजीत सिंह शेखावत ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर युवाओं को संदेश दिया युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें। मेंटल हेल्थ व नशा मुक्ति के जिला नोडल अधिकारी डॉ ललित वर्मा ने कहा कि नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता हैं। नशे का आदी होना आसान है लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान की भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का समाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। समाज में कई लोग ऐसे होते है जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं, उनके लिए वापस लौटना और जिंदगी की नयी शुरुआत करना मुश्किल होता है, क्योंकि नशे के कारण उनमें इतना मनोबल भी नहीं होता कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले सकें।

*पानीपत पुलिस की आमजन से अपील*

ड्रग्स के कारोबार की रोकथाम व इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस का सहयोग करें। कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग्स के कारोबार या इसमें संलिप्त लोगों के बारे में विश्वसनीय सूचना है तो वह व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुख्यालय की तरफ से जारी टोल फ्री हैल्प लाईन नम्बर 90508-91508, इसके अतिरिक्त पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल इचार्ज के मोबाइल नंबर 7419600124 , या संबधित थाना प्रभारी, सीआईए प्रभारी, चौकी इंचार्ज या डायल 112 पर दे सकते हैं। सूचना प्राप्ति के बाद सूचना का सत्यापन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा सरकार ने दिए तीन साल में हुई रजिस्ट्रियों की जांच के आदेश, 31 अगस्त तक देनी होगी रिपोर्ट

Voice of Panipat

लोकसभा में होगी 181 महिला सांसदों की संख्या, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा?

Voice of Panipat

हरियाणा में 174 पदों पर निकली HCS की भर्ती

Voice of Panipat