11.2 C
Panipat
December 9, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने मामले में देर शाम आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अमित निवासी सौंधापुर हाल बत्तरा कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी में 11 अप्रैल को चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी प्राइवेट स्कूल में 9 वी कक्षा में पढती है। बेटी सुबह घर से पढ़ने के लिए स्कूल में गई थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह वापिस घर नही लोटी। जिसकी तलाश में वह स्कूल गया जहा उसको बताया गया की बेटी आज स्कूल नही आई। उसकी बेटी की तलाश की जाए। थाना माडल टाउन में व्यक्ति की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी।

प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने नाबालिग को बत्तरा कॉलोनी से बरामद किया। नाबालिग की बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सामाने काउसिलिंग करवाई गई तो नाबालिग ने बताया उसको अमित निवासी सौंधापुर हाल बत्तरा कॉलोनी अपने साथ शादी की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया था। अमित ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ बार बार गलत काम किया। पुलिस टीम ने नाबालिग का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। पहले से दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 363, 366, 376(2)एन व पाक्सो एक्ट की धारा 6 इजाद की गई।
प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया सीआईए वन पुलिस टीम ने देर शाम आरोपी अमित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखी चिट्ठी,अब कोरोना हुआ कम, कुछ प्रतिबंध खत्म कर दें

Voice of Panipat

पानीपत मे कहा कहा मिले कोरोना पाॅजिटिव, कितने मरीज हुए रिकवर, देखिए

Voice of Panipat

नीरज चोपड़ा वतन लौटे, 15 अगस्त के बाद Panipat आने की चर्चा

Voice of Panipat