29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

Bike चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 1 बाइक भी बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए-3 इन्चार्ज इंस्पेक्टर अनिल ने बताया सीआईए-3 की एक टीम गश्त के दौरान शिव चौक पानीपत पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जिसका नाम पता अजय पुत्र बिट्टु वासी नजदीक सब्जी मण्डी किशनपुरा पानीपत जो चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित शिव चौक पर कुछ ही देर मे आएगा जो पुलिस टीम ने तुरन्त नाका लगाकर जाँच करनी शुरु की तो थोडी देर बाद गुप्त सुचना के मुताबिक एक युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया युवक को नाके पर रोककर पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान अजय पुत्र बिट्टु वासी नजदीक सब्जी मण्डी किशनपुरा पानीपत के रुप मे बताई दौराने तफतीश आरोपी से मोटरसाईकिल बारे पुछा तो कोई जवाब नही दे सका ।

आरोपी ने पुलिस पुछताछ मे बताया कि मैने दिनांक 4/5-11-2021 की रात को देशवाल चौक पानीपत नजदीक नगर से एक मकान के बाहर से इस मोटरसाईकिल को चोरी किया था । आरोपी के खिलाफ सबुत गुजरने पर मुकदमा हजा में गिरफतार किया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बड़ी खबर- AAP नेता संजय सिंह को मिली जमानत,पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

HARYANA:- CM सैनी का बड़ा ऐलान, 1.20 लाख कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के

Voice of Panipat

HARYANA में HCS अफसरों के ट्रांसफर, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat