36.4 C
Panipat
June 7, 2023
Voice Of Panipat
Haryana Uncategorized

पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हिन्दी प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज यादव, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमित कुमार, पुलिसअधीक्षक उपस्थित थे । इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ आमांत्रित कविगणों की उपस्थिती में संजय भटनागर, कार्यकारी निदेशक, पीआरपीसी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया तथा समस्त आमंत्रित कविगणों को शाल प्रदान कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए संजय भटनागर, कार्यकारी निदेशक, पीआरपीसी ने कहा – “हमारे यहां कविता केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाली प्ररेणा का स्त्रोत है । इस तरह का कवि सम्मेलन एक ऐसा साहित्यिक मंच है जो लोगों को कविता से जुडने का सुनहरा मौका प्रदान करती है और हम सभी बहुत ही भाग्यशाली है कि आज हमारे बीच भारत के विख्यात कविगण मौजूद हैं । कार्यक्रम में डॉ हरिओम पंवार, पदमश्री से सम्मनित सुनील जोगी, मधुर गीतकार रमेश शर्मा, रोहित शर्मा, नंदिनी श्रीवास्तव एवं सुश्री विभा
शुक्ला ने अपनी अपनी कविताओं से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं उपस्थित दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में वीर, हास्य एवं श्रृंगार रस की कविताओं का काव्य पाठ किया गया । इस कवि सम्मेलन का संचालन डॉ सुनील जोगी तथा अध्यक्षता हरिओम पवार ने किया

कार्यक्रम के प्रारम्भ में, स्वागत संबोधन करते हुए एस के त्रिपाठी, महाप्रबंधक (प्र एवं क, सीसी एवं सीएसआर ) ने उपस्थित कवियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि इतिहास गवाह है कि कविता में कितनी ताकत होती है । सुभद्रा कुमारी चौहान और माखन लाल चतुर्वेदी की ओज भरी कविताएँ स्वतंत्रता संग्राम के लिए लोगों में जागरण की मशाल जला देती थी । आज भी यह सिलसिला जारी है और भविष्य में भी यह जारी रहेगा..

कार्यक्रम के दौरान सुश्री नंदिनी श्रीवास्तव एवं सुश्री विभा शुक्ला ने अपनी श्रृंगार रस की रचानओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया । मधुर गीतकार रमेश शर्मा ने अपनी गीतों के माध्यम से लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छापछोड़ी..रोहित शर्मा एवं डॉ सुनील जोगी ने अपने हास्य कविताओं से सभी श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया..कार्यक्रम के अंत में हरिओम पंवार ने अपनी वीर रस की कविताओं से श्रोताओं में देश-भक्ति की भावनाओं को और भी मजबूत किया …

मनोज यादव, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ने इंडियन ऑयल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर इस तरह के आयोजन से न केवल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बल्कि उनके परिवार के सदस्यों के बीच भी कविताओं के विभिन्न रसों के प्रति प्रगाढ़ प्रेम बढ़ता है । इस कार्यक्रम में टाउनशिप के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया । इस अवसर पर जी सी सिकदर, मुख्य- महाप्रबंधक (प्रभारी), अनिल कुमार, महाप्रबंधक-प्रभारी (मानव संसाधन), वी एम जोशी, कमांडेंट-
सीआईएसएफ, अन्य सीजीएम, जीएम, विभागाध्यक्ष तथा कर्मचारीगण एवं अधिकारीगण अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में गरीब बच्चो की पढ़ाई के लिये सरकार ने लिया फैसला, शहरी-ग्रामीण स्कूलों को मिलेगा समान लाभ

Voice of Panipat

शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट की फाइल बढ़ी आगे, पढिए खबर.

Voice of Panipat

PANIPAT मे होमगार्ड की ईमानदारी, पैसो और गहनो से भरा पर्स लौटाया महिला को, रास्ते मे पड़ा मिला था पर्स

Voice of Panipat