32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

HARYANA में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोम को लेकर स्वास्थय विभाग अलर्ट, अनिल विज ने कही ये बात

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- HARYANA में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। कोरोना की पिछली दो लहरों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक कार्य किया है। वहीं अब हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंस की आवश्यकता होती है।  इसका पता लगाने के लिए रोकफेलर संस्था ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को एक मशीन निशुल्क प्रदान की है, जिसको संचालित करवा दिया गया है।

अनिल विज ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उनके द्वारा राज्य के सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को मैसेज करके आदेश जारी कर दिए गए हैं कि कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि जनसभा व सामाजिक कार्यक्रम इत्यादि के लिए राज्य सरकार द्वारा जो दिशानिर्देश जारी किए गए उनका सख्ती से पालन करवाया जाए। चाहे कार्यक्रम इनडोर या आउटडोर हो प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करवाना जरूरी है।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी सावधानियां बरत रही है। प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए अति आवश्यक है। फिलहाल हरियाणा में अभी तक कोरोना के नए वेरिएंट का कोई केस देखने को नहीं मिला है। किंतु फिर भी प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है की प्रदेशवासियों को कोरोना के नए वेरिएंट से सुरक्षित रखा जा सके।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोने व चांदी की कीमतो में हुई बढ़ोतरी, जानिए नए रेट

Voice of Panipat

अनिल विज ने दिए निर्देश, 40 लाख ठगी मामले में एसआईटी करेंगी जांच

Voice of Panipat

क्रिकेटर्स ने भी दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ

Voice of Panipat