37.7 C
Panipat
April 23, 2024
Voice Of Panipat
Haryana PoliticsPoliticsUncategorized

इंतजार खत्म होने की तैयारी, 13 नवम्बर को हो सकता है हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार 13 नवम्बर को हो सकता है?  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को चंडीगढ़ लौटें और सीएम से भी मिले..सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली बीजेपी हाईकमान से मंत्रिमंडल के लिए इन नामों पर चर्चा हुई। पिछली बार 2014 में भाजपा के अंदर जीटी रोड बेल्ट से अनिल विज, करण देव कम्बोज , कृष्ण बेदी , कविता जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नायब सैनी के आलावा यमुनानगर से कंवरपाल गुर्जर सहित 7 विधायक  सत्ता का केंद्र थे…इस बार जीटी रोड बेल्ट पर परफॉर्मेंस बीजेपी की पिछली बार के चुनावों के मुकाबले अच्छी नहीं रही…

जीटी रोड बेल्ट पर मुख्यमंत्री के करनाल जिले के घरोंडा विधानसभा से हरविंदर कल्याण, थानेसर से सुभाष सुधा, अम्बाला से अनिल विज, असीम गोयल, जीत कर आये हैं..जगाधरी से पूर्व स्पीकर कँवर पाल गुज्जर जीते हैं..पंचकूला से पुनः जीते ज्ञान चाँद गुप्ता को विधानसभा स्पीकर के पद से नवाजा जा चुका है..अगर डिप्टी स्पीकर बीजेपी के बने तो दो निर्दलीय मंत्री बन सकते हैं..

जेजेपी : रामकुमार गौतम, ईश्वर सिंह

बीजेपी : अनिल विज, कँवर पाल गुज्जर ,दीपक मंगला ,सीमा त्रिखा, हरविंदर कल्याण, कमलेश ढांडा,राव अभय सिंह (सेवा निर्वित IAS),डॉक्टर बनवारी लाल,रणबीर गंगवा

निर्दलीय : बलराज कुंडू, डिप्टी स्पीकर – रणजीत सिंह

ऐसी भी जनकारी मिली है कि 6 जेजेपी विधायकों को तथा 5 निर्दलीय विधायकों के अलावा एक दर्जन के करीब बीजेपी के लोगों को प्रांतीय स्तर की चेयरमैनी मिल सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चौटाला परिवार एक होने के करीब, बसपा ने दिया झटका, तोड़ा गठबंधन

Voice of Panipat

The Lazy Man’s Guide To Travel You to Our Moms

Voice of Panipat

22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्री बनाए

Voice of Panipat