31 C
Panipat
June 22, 2025
Voice Of Panipat
Haryana Crime

अमृतसर से दिल्ली आ रही बस पलटी, 2 महिलाओं की मौत, 22 यात्री घायल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

सोनीपत के राई कस्बे में नेशनल हाइवे-44 पर एक वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना बुधवार अलसुबह 5.30 बजे की है। बस अमृतसर से नई दिल्ली आ रही थी, इसमें सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 22 घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वोल्वो बस में सवार ज्यादातर सवारियां गुरुनानक देव के 300वें प्रकाशोत्सव अमृतसर गई थी। बुधवार अलसुबह वे अमृतसर से नई दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान राई कस्बे में बीसवां मील चौक पर निर्माणाधीन पुल के पास अचानक से ड्राइवर का बस पर नियंत्रण नहीं रहा और वह सड़क किनारे पलट गई।

इसमें दो महिला यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 22 सवारियां घायल हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जबकि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत में पहुंचाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोर्स भास्कर

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अवैध असला सप्लायरआरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर आई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat

HARYANA में डेढ़ साल की बच्ची को रोता छोड़कर, लव मैरिज करने वाली महिला फरार

Voice of Panipat

HARYANA:- 6 साल पहले हुई थी शादी, 2 बच्चों की मां प्रेमी साथ फरार, लाखों रुपए के सोने चांदी भी ले गई साथ

Voice of Panipat