March 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsIndia-PoliticsPanipatPANIPAT NEWSUncategorized

मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद BJP ने बदली लिस्ट, 11 उम्मीदवार बदले

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा निकाय चुनाव के बीच BJP में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल मच गया है.. बिजली मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद BJP ने संशोधित लिस्ट जारी कर दी है.. अंबाला कैंट नगर परिषद से श्रवन कौर के चेयरमैन का टिकट दिया गया है.. 32 वार्डों की लिस्ट में 11 पार्षद उम्मीदवारों के नाम बदले गए हैं, जबकि 2 उम्मीदवारों के वार्ड बदले गए हैं.. वहीं पानीपत में भाजपा ने 26 वार्डों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.. उधर, करनाल में मंडल उपाध्यक्ष ने जनसभा बुलाकर समर्थकों समेत पार्टी से इस्तीफा दे दिया.. गुरुग्राम में वैश्य समाज की नाराजगी के बाद भाजपा ने निगम पार्षद का उम्मीदवार बदल दिया.. 36वार्ड वाले नगर निगम गुरुग्राम में भाजपा ने किसी भी वैश्य नेता को टिकट नहीं दी थी.. इससे वैश्य समाज नाराज हो गया।उनका कहना था कि लोकसभा और विधानसभा के बाद अब नगर निगम में भी वैश्य समाज की अनदेखी हुई है..

उनकी नाराजगी देख भाजपा ने वार्ड 27 से उम्मीदवार बदल दिया। पहले यहां ब्राह्मण समुदाय से चंचल कौशिक को टिकट दी गई थी.. अब उनकी टिकट काटकर आशीष गुप्ता को दे दिया गया है.. गुप्ता वैश्यसमाज से आते हैं..वहीं करनाल में इस्तीफादेने वाले मोहदीनपुर मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण रोड़ ने कहा कि वह पिछले 6 साल से भाजपा के लिए काम कर रहे थे, उनकी मेहनत को दरकिनार कर टिकट ऐसे व्यक्ति कोदे दी गई जो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुआ था.. BJP ने वार्ड नंबर 3 से राजेश कुमार को टिकट दी है, जहां से कृष्णा रोड दावेदार थे.. बता दें कि इससे पहले मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट की नगर परिषद के टिकट बंटवारे पर एतराज किया था.. प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली के लिस्ट जारी करतेही उनके समर्थक घर पहुंच गए थे.. जिसके बाद जितने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी ईमेल से सूचना दी..हालांकि इसके बारे में विज ने औपचारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा-पंजाब को आज मिली 2 वंदे भारत ट्रेन

Voice of Panipat

उन्नाव पहुंची प्रियंका गांधी, पीड़िता के परिजनों से कर रही हैं मुलाकात

Voice of Panipat

Has There Ever Been a Better Time to Buy Third Party Lenses?

Voice of Panipat