वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- आपको बता दें कि पहले whatsapp पर पुराने मैसेज डिलीट करना काफी मुश्किल होता था लेकिन अब आप आसानी से whatsapp के मैसेज को डीलीट कर सकेगें। इसके लिए आपके एक ट्रिक अपनानी होगी. हालांकि कभी-कभी मैसेज रिकवरी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मसलन फोन बदलते समय या गलती से भी Whatsapp Chats डिलीट हो जाएं तो उसे रिकवर किया जा सकता है. इसके कई तरीके हैं. इसे Google drive और लोकल बैकअप के जरिए वापस लिया जा सकता है।
अब अगर आपको पुराना मैसेज सबके लिए डिलीट करना है तो पहले अपने फोन में इंटरनेट बंद कर दें. अब सेटिंग्स पर जाएं और ऐप पर क्लिक करें। ऐप पर जाने के बाद whatsapp पर क्लिक करें। यहां नीचे Force Stop का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें. Whatsapp पर जिस मैसेज को डिलीट करना है उसका दिन तारीख और समय नोट कर लें।
फिर से सेटिंग्स पर जाकर Date and time ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां दिखाई दे रहे Use Network Provided Time Zone, Time Zone या Automatic Date and time ऑप्शन को ऑफ कर दें। अब यहां उस मैसेज की Date दोबारा सेट करें। Date डालें जिस दिन मैसेज भेजा गया था। इसी तरह टाइम थोड़ा आगे का सेट करें. अब Whatsapp खोलें. वहां मैसेज दिखाई देगा. अब इसे आप इसे डिलीट करने के लिए लॉन्ग प्रेस करें. आपको ‘DELETE FOR ME’ के साथ ‘DELETE FOR EVERYONE’ का ऑप्शन भी दिखाई देगा. अब इसे डिलीट कर सकते है। इसी प्रोसेस से आप पुराने मैसेज को भी अब डीलीट कर पाएंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT