15.8 C
Panipat
December 6, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsIndia-PoliticsPolitics

विधायक परगट सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू ने पीपीसीसी महासचिव नियुक्त किया

वॉयस ऑफ पानिपत- कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जालंधर छावनी से विधायक परगट सिंह को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीपीसीसी) का सोमवार को महासचिव नियुक्त किया। सिद्धू के करीबी सहयोगी, परगट सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य सरकार की कार्यशैली के मुखर आलोचक रहे हैं।परगट सिंह ने साल 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और इसके बाद फरीदकोट में पुलिस गोलीबारी जैसे मामलों में न्याय में कथित देरी जैसे कई मुद्दों पर अपनी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बयान में कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एआईसीसी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रभारी हरीश रावत की स्वीकृति से, मैं परगट सिंह को तत्काल प्रभाव से पीपीसीसी महासचिव (संगठन) नियुक्त करता हूं।”भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह शिरोमणि अकाली दल छोड़ने के बाद 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। परगट सिंह की नियुक्ति की घोषणा सिद्धू द्वारा चार सलाहकार नियुक्त किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

TEAM THE VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप भी हैं ब्राडेंड कपड़े और जूते पहनने के शौकीन तो सावधान ! पढ़ें खबर

Voice of Panipat

अब अपनी मर्जी से स्कूल नही बढ़ा सकेगे फीस, 5 साल से पहले न ही बदलेगे यूनिफॉर्म, नही तो…

Voice of Panipat

हरियाणा रोडवेज का छह राज्यों में संचालन शुरू, दिल्ली ने अभी तक नहीं दी एनओसी

Voice of Panipat