वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- ऑटो चला कर अपना गुजारा करने वाले नसीम खान जो करीब 6 हजार डेड बॉडी का बिना किसी शुल्क के निस्वार्थ अंतिम संस्कार कर चुके है। उनको 11 हजार रुपये की माला पहनाकर जनसेवक शशिकांत कौशिक के चाचा ने नसीम खान को सम्मानित किया ।

बताने योग्य है आज शशिकांत कौशिक के जन्मदिन के उपलक्ष पर उनके समर्थको ने जीटी रोड स्थित भाजपा कार्यालय में जन्मदिन की खुशी में समालखा की गोशालाओ मे गायो को चारा खिलाया। इसके साथ ही पुराना बस अड्डा पुल के नीचे टीम शशिकांत कौशिक ने देसी घी की जलेबी वितरित कर खुशियां मनाई। इस मौके पर सुभाष कुहाड़ कुलदीप जांगड़ा अमित ताजपुर, नरेन्द्र शर्मा, रेनु धिमान, हारुन ईरफान जावेद हिटलर मोजुद रहे।