34.8 C
Panipat
September 25, 2023
Voice Of Panipat
Panipat

गीता विदया मंदिर स्कूल के छात्रों ने मनाया ऑनलाइन गणेश चतुर्थी का उत्सव

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :-न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित गीता विदया मंदिर स्कूल ने ऑनलाइन गणेश चतुर्थी  का उत्सव हर्षोउल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर विदयार्थियों ने गणेश जी का स्वागत रंगोली बनाकर, अपनी माताओं के साथ मोदक बनाकर, पूजा की थाली सजाकर किया। विदयार्थियों ने इस अवसर पर गणेश जी के  मंत्र  वक तू दुंड महाकाय ओम गणपति नमो नमः का उच्चारण अत्यत सुरेले स्वर में  करके सभी को मंत्र मुग्ध किया। विदयार्थियों ने ऑनलाइन गणपति बप्पा मोर्या का उच्चारण कर सभी को भावविभोर  कर दिया। इस अवार पर विदयालय की अध्यापकों ने गणेश जी को अपने  घर लाकर सभी के  मंगल भविष्य की कमाना की।

विदयालय के चैयरममेन एस पी बंसल ने सभी को गणेश चतुर्थी पर्व  की बधाई दी। उन्होने बताया कि गणेश जी की तरह हमे माता पिता का सम्मान करने तथा हर कार्य को पूरा करने की प्रेरणा देते है। विदयालय की प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने भी गणेश चतुर्थी पर्व  की बधाई दी।
उन्होने बताया कि गणेश जी रिद्वी सिद्वी व बुद्धी के ज्ञाता है इसलिए हमे  गणेश जी की उपासना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जोमेटो से 100 रूपये का खाना मंगवाने पर लगी 40 हजार की चपत, पढिए मामला.

Voice of Panipat

Reserve Bank Of India आज जारी करेगा 1000 सहायकों की भर्ती के लिए अधिसूचना, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

BIGG BOSS OTT 2 के विजेता बने एल्विश यादव

Voice of Panipat