वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में एडमिशन(Admission) के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लिए जाने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट (screening tests) पर सरकार सख्त हो गई है.. सूबे के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे राइट टू एजूकेशन (Admission) का उल्लंघन बताया है.. सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को इसको लेकर शिक्षा विभाग के मुख्यालय की ओर से लेटर जारी किया गया है.. मुख्यालय द्वारा जारी लेटर में निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी स्कूल स्क्रीनिंग टेस्ट लेते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.. मुख्यालय के लेटर में दोषी स्कूलों के खिलाफ 25 से 50 हजार रुपए जुर्माना लगाने के भी आदेश दिए गए हैं..

दरअसल नए शिक्षण सत्र को लेकर इन दिनों स्कूलों में एडमिशन किए जा रहे हैं.. शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ स्कूल बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट ले रहे हैं, जो नियमों के विपरीत है.. इसको देखते हुए विभाग की ओर से इस आशय का लेटर जारी किया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT