March 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों को ट्राले ने कुचला, मौके पर हुई मौत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला हरियाणा के पानीपत जिले से सामने आया है। जहां समालखा में फ्लाईओवर के ऊपर अपनी गाड़ी को चेक करने उतरे 2 लोगों को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉला चालक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में कार में बैठी महिला बच गई। मरने वालों में उसका पति और परिचित शामिल था। महिला ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी।

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में चंचल उर्फ प्रेरणा ने बताया कि Employee Colony,वार्ड 17 सफीदों की रहने वाली है। 12 दिसंबर को वह अपने पति विशाल व परिचित राजेश के साथ दिल्ली में रहने वाली अपनी बहन के घर कार्यक्रम में गई थी। रविवार देर रात करीब 1 बजे वे दिल्ली से घर के लिए निकले। गाड़ी सफीदों के डिडवाडी​​​​​​ का राजेश चला रहा था। वह अपने पति विशाल के साथ पिछली सीट पर बैठी थी। अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे जब वे 70 माइलस्टोन के सामने फ्लाईओवर पर पहुंचे तो अचानक गाड़ी में कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी। इस पर राजेश ने गाड़ी को साइड में रोक दिया।

बताया जा रहा है कि राजेश और विशाल नीचे उतरकर अभी गाड़ी को देख ही रहे थे कि अचानक पीछे से एक ट्राला तेज गति से आया और उसने गाड़ी को पीछे टक्कर मार दी। इसमें विशाल और राजेश बुरी तरह कुचले गए। हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक ट्रॉले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। खून से लथ-पथ विशाल और राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव सिविल अस्पताल में पहुंचाए व पंचनामा भरवा कर बॉडी शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं अब समालखा थाना पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat मे 5 दुकानो पर छापा, ब्रांडेड कंपनी की जींस की पेंट और 28 नकली शर्ट बरामद

Voice of Panipat

अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को लेकर किया ये अहम फैसला

Voice of Panipat

विदेश भेजने के नाम पर 2 युवकों से की 32 लाख की धोखाधड़ी, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat