34.1 C
Panipat
September 10, 2024
Voice Of Panipat
Panipat Crime

पानीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया सामने, नशे के लिए रुपये नहीं दिए तो की मां की हत्या

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-पानीपत जिले के गांव रजापुर में एक कलयुगी बेटे ने नशे के लिए पैसे नहीं देने पर मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी एक माह पहले ही नशामुक्ति केंद्र से भागकर घर आया था। सोमवार दोपहर उसने मां से नशा करने के लिए पैसे मांगे, जिस पर दोनों के बीच आधे घंटे तक हाथापाई हुई। जब मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने तेजधार हथियार से मां के सिर पर आठ से दस वार कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे को कम उम्र में ही नशे की लत पड़ चुकी थी। वह गांजा, सुल्फा आदि नशे का आदी था। पैसे के लिए मां के साथ ही छोटे भाई के साथ भी मारपीट करता था। मां और भाई ने परेशान होकर उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, लेकिन वह वहां करीब डेढ़ महीने रहने के बार भाग कर घर आ गया था।
वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हत्या आरोपी बेटे की धरपकड़ में सदर थाना और सीआइए की टीम जुट गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

घर से स्कूल के लिए निकला था छात्र, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव

Voice of Panipat

3 भाइयों और पिता की मौत से परेशान युवती ने की आत्महत्या, पढिए खबर

Voice of Panipat

पानीपत के घरो में चोरी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat