32.9 C
Panipat
April 18, 2024
Voice Of Panipat
Education

हरियाणा सरकार कर रही है सरकारी स्कूलो को खोलने की तैयारी, पूरी सावधानी के साथ खुलेंगे स्कूल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा में सरकारी स्कूल खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कोरोना के मद्देनजर स्कूलों को खोलने से पहले सभी इंतजाम चुस्त-दुरुस्त किए जाएंगे। मनोहर सरकार ने उन सभी सरकारी स्कूलों में निकासी गेट बनाने के निर्देश दिए हैं, जिनमें सिर्फ प्रवेश गेट ही हैं।
निदेशक सेकेंडरी शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि स्कूलों को खोलने से पहले सभी एहतियात बरती जानी है। जिन भी स्कूलों मौलिक, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में निकासी गेट नहीं हैं, उनमें तुरंत बनाएं।

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों को खोलने से पहले सभी जगह निकासी गेट बनाने अनिवार्य हैं। बच्चों को स्कूल में जाने व निकासी के लिए अब अलग-अलग गेट होंगे। बिना निकासी गेट के किसी स्कूल को नहीं खोला जाएगा। बच्चे प्रवेश गेट से आएंगे व निकासी गेट से ही जाएंगे।

निदेशक सेकेंडरी शिक्षा के अनुसार स्कूल खोलने से पहले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतेंगे। जिस गेट से बच्चे स्कूल के अंदर जाएंगे, उससे बाहर नहीं आएंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HBSE 10th Result: 10वी में 64.59% स्टूडेंट्स पास, ऋषिता ने किया टॉप

Voice of Panipat

चौथी-पांचवी के स्कूल खुलने के बाद भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर नहीं कोई फैसला.

Voice of Panipat

HARYANA: परीक्षा से पहले नही लिए जाएंगे टैबलेट, हरियाणा सरकार का यू-टर्न, 5 लाख स्टूडेंट्स को राहत

Voice of Panipat