34.1 C
Panipat
September 10, 2024
Voice Of Panipat
India NewsLatest News

कोविड संकट के दौरान मिली भारतीय मदद को अमेरिका कभी नहीं भूलेगा-एंटनी ब्लिंकन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. दोनों के बीच कई मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई. जयशंकर ने कोविड- 19 महामारी से मुकाबले के मुश्किल समय में भारत का साथ देने और एकजुटता दिखाने के लिए बाइडेन प्रशासन को धन्यवाद दिया.

विदेश मंत्री अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं और 20 जनवरी को जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यू एस का दौरा करने वाले पहले भारतीय कैबिनेट मंत्री हैं. मुलाकात में ब्लिंकन ने कहा कि कोविड -19 के शुरुआती दिनों में भारत ने अमेरिका की जो मदद की थी, उसे अमेरिका कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने कहा, अब हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारत के लिए और उसके साथ खड़े हैं.


वहीं, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और भारत कई महत्वपूर्ण चुनौतियों पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा “हम एक साथ कोविड -19 का सामना करने के लिए एकजुट हैं. हम जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए एकजुट हैं 

  TEAM VOICE OF PANIPAT 

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीन बुराइयों के खिलाफ लड़ने की अपील

Voice of Panipat

HARYANA के 50 किसान उप राष्ट्रपति के साथ करेंगे भोज

Voice of Panipat

हरियाणा CM की फर्जी दान की रसीद, हुई वायरल, पढ़िए क्या है पूरा सच

Voice of Panipat