35.8 C
Panipat
October 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- पुलिस ने नशीले इंजेक्शन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार, 350 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिहं):- पानीपत, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए सीआईए थ्री की टीम ने भारी मात्रा में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सहित आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी के कब्जे से 200 बुप्रेनॉफिन व 150 फेनीरामिने मेलटी नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान ईश्वर उर्फ बिल्ला पुत्र हंसराज निवासी कुहाड़ पाना समालखा के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम थाना समालखा क्षेत्र में गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक रेलवे रोड की तरफ से पैदल बस स्टेंड की और आ रहा है। युवक बस से पानीपत जाएगा। युवक के पास भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर टीम तुरंत समालखा बस स्टेंड पर पहुंची तो पीठू बैग लिए खड़ा संदिग्ध किस्म का एक युवक पुलिस की गाड़ी को आते देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान ईश्वर उर्फ बिल्ला पुत्र हंसराज निवासी कुहाड़ पाना समालखा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ ध्रुव गोस्वामी की उपस्थिति में आरोपी के बैग की तलाशी ली तो 200 बुप्रेनॉफिन व 150 फेनीरामिने मेलटी नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में कुछ दिन पहले उक्त 350 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन यूपी के कैराना से एक युवक से 25 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। शुक्रवार को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों को लेकर वह बेचने के लिए समालखा से पानीपत जा रहा था। समालखा बस स्टेंड पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी ईश्वर को माननीय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीनियर सिटीजन के लिए Health Insurance लेने में आ रही है परेशानी, इन बातों का रखें ध्यान

Voice of Panipat

कैंटर ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत.

Voice of Panipat

मुख्यमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को दी सौगात

Voice of Panipat