18.6 C
Panipat
January 23, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaPanipat

खबर का हुआ असर, निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रमोद विज, जानिए क्या है पूरा मामला  

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
एक ऐसा आशियाना जिसमे रहने से लोगो को डर लगता है…हर वक्त उन्हें यही डर सताता है कि कब कौन सा हादसा हो जाए,,हम बात कर रहे है पानीपत शहर के सबसे ऊंचे इलाके की,,,जिस पर खड़े होकर पूरा शहर तो देखा जा सकता है,,लेकिन इस किले पर रह रहे लोग डरे हुए है,,,दरअसल किले पर बने तकरीबन सभी घराें की दीवारों में दरारें आ गई हैं,,
दरारें इतनी ज्यादा है कि कोन से घर या कोन सी ऐसी दीवार कब ढह जाएं,,किसी को नही पता,,इसी डर से कई परिवार ताे मकान खाली कर यहा से चले जा चुके हैं,,और उनमें से ज्यादातर परिवारों ने बल्लियाें के सहारे छताें के लेंटर काे सहारा देकर थाम रखा है,,,की कही ऐसा न हो कि उनकी जान पर बन आये,,,,वही जिनके घराें में दरारें आई हैं, उनमें रहने वाले परिवाराें का कहना है कि करीब डेढ़ साल पहले क्षेत्र की खुली नालियां खत्म करके 8 ईंच वाली पाइप लाइन दबाई गई थी,, इस लाइन में जगह-जगह चैंबर बनाए गए है,, इन चैंबर के निर्माण व जहां-जहां पाइप लाइन का जॉइंट फिक्स किया गया था, उनमें ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयाेग किया,, इसी कारण इनमें से पानी जमीन में रिसता चला गया,, जिससे मकानाें की नींव बैठ गई और दीवाराें में दरारें आ गई,,उनका ये भी कहना है हर वक्त उन्हें अपनी जान का खतरा बना रहता है,,
खबर का हुआ असर, निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रमोद विज
चैनल पर खबर दिखाए जाने के बाद खबर का बड़ा असर हुआ है,,खबर दिखाए जाने पर विधायक प्रमोद विज किले पर बने मकानों का निरीक्षण करने पहुचे,,,विधयाक प्रमोद विज के साथ मेयर अवनीत कौर, और नगर निगम का पूरा अमला नज़र आया,,वही निरीक्षण करते हुए जब प्रमोद विज जनता के बीच पहुचे,,तो वहाँ की जनता अपनी समस्या बताते हुए भावुक हो उठी,,
उन्होंने हो रही परेशानियों से विधायक को अवगत  करवाया..विधयाक प्रमोद विज ने जब मकानों के हालात देखे तो वो भी भावुक हो उठे,,विधायक महोदय खुद ब खुद यही सवाल कर बैठे की  यहा के लोग कैसे जीवन जी रहे है,, उन्होंने कहा कि अभी तक इस समस्या का असली कारण क्या है पता नही चल पाया है,,वो इस समस्या से सीएम से भी मिलेंगे और इसका समाधान करवाने की पूरी कोशिश करेंगे..
नगर निगम एकसईएन राहुल पुनिया ने कहा कि अभी तक इसका प्रमुख कारण सामने नही आया है,,,लेकिन अभी तक जो समझ मे आ रहा है कि किले की जमीन अंदर से खोखली हो चुकी है,,और दूसरा जो पाईप लाइन बिछाई गई उसकी वजह से भी ये दिक्कत हो सकती है,,लेकिन अब एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा,,और मुख्य कारण का पता लगाया जाएगा,,
TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

8-9 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अयोध्या जाएंगे

Voice of Panipat

BIKE चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी की 4 बाइक बरामद

Voice of Panipat

Haryana में दिवाली की छुटटी को लेकर तारीख बदली, Click कर जल्द पढ़िए

Voice of Panipat