40.7 C
Panipat
April 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

Haryana हरियाणा के इन गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, देखिये पूरी लिस्ट 

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने के उद्देश्य से म्हारा गांव जगमग गांव योजना का विस्तार करते हुए  17 और नए गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है। जिसमें सोनीपत के 9, रोहतक के 5, पानीपत, झज्जर और कैथल के एक-एक गांव शामिल हैं।

सोनीपत के 9 गांव (रतनगढ़, जाट माजरा, चिताना, भटाना, गढ़ी हकीकत, कारेवाड़ी, बड़वासनी, हुल्लाहेड़ी और डेरा), रोहतक के 5 (कलिंगा, ककराना, बलियाना, घिल्लोर कलां और घिल्लोर खुर्द), और पानीपत (सिमला), झज्जर (माजरा) व कैथल (हजवाना) जिले के एक-एक गांव शामिल हैं।

 म्हारा गांव जगमग योजना’ की शुरूआत 1 जुलाई, 2015 को कुरूक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई। इस योजना के तहत ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने, बिजली चोरी रोकने बारे आग्रह किया गया, जिसके फलस्वरूप जिन ग्रामीण फीडरों का लाइन लोस कम होता है उन गांवों को चिन्हित करके 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है।

Related posts

एकतरफा प्रेम के चलते युवक ने लड़की को किया परेशान, देखिए मामला..

Voice of Panipat

नगर परिषद-पालिका की पावर खत्म ! HARYANA सरकार का बड़ा फैसला, 1930 के नियम में ड़ा बदलाव

Voice of Panipat

HARYANA में आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी

Voice of Panipat