April 29, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana PoliticsPanipatPolitics

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के अमीन गांव का नाम बदलने के केंद्र की मंजूरी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के एक गांव अमीन का नाम बदलकर अभिमन्युपुर रखा जाएगा…जिसे केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है… राज्य सरकार ने केंद्र से इसके लिए मंजूरी मांगी थी… अधिकारियों ने बताया कि कुछ केंद्रीय संगठनों ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया था जिसके  मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है… दरअसल, मौजूदा गाइडलाइंस के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय नाम बदलने के प्रस्ताव पर फैसला संबंधित एजेंसियों से विचार-विमर्श के बाद करता है…जिनमें  रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग शामिल हैं…

बता दें कि ये विभाग इस बात की पुष्टि करते हैं कि प्रस्तावित किए गए नाम पर कोई और शहर, कस्बा या गांव रिकॉर्ड में तो नहीं है यानि कि इस नाम से पहले ही कोई गांव या कस्बा तो नहीं है… किसी भी गांव या कस्बे या शहर का नाम बदलने के लिए कार्यकारी आदेश जरूरी होता है…जबकि किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संसद में साधारण बहुमत से प्रस्ताव पारित करके संविधान में बदलाव करना होता है….मालूम हो कि पिछले तीन साल में केंद्र सरकार करीब 25 कस्बों, गांवों या जिलों के नाम बदलने को मंजूरी प्रदान की है… इनमें उत्तर प्रदेश के फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज किया जाना शामिल है…

TEAM VOICE OF PANIPAT…

Related posts

गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन, कबूतरबाजी मामले की जांच न करने पर पानीपत के 3 SI सस्पेंड, 4 SHO के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी

Voice of Panipat

चौटाला परिवार एक होने के करीब, बसपा ने दिया झटका, तोड़ा गठबंधन

Voice of Panipat

गुणों का खजाना है ये छोटे काले बीज, Weight Loss के साथ ही Blood Sugar भी करता हैं कंट्रोल

Voice of Panipat