27.2 C
Panipat
May 27, 2023
Voice Of Panipat
Entertainment

सलमान खान “कभी ईद कभी दीवाली’ शुरू करना चाहते हैं

वायस ऑफ पानीपत:- सलमान खान की राधे ईद पर रिलीज हुई थी। वहीं इन दिनों सलमान यशराज की टाईगर 3 शूट कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद वो साजिद नाडियाडवाला के बैनर की कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू करेंगे।  उनके करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने यह भी बताया कि अगर पिछले साल से लॉकडाउन आदि के हालात नहीं होते तो ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग पिछली दीवाली से ही शुरू कर दी जाती। अब इस दीवाली से भी इस फिल्म की शूटिंग हो सकेगी या नहीं, उस पर भी कोरोना के कारण संदेह है। 

कोरोना के कारण विदेश में नहीं मुंबई में शूट हो रही ‘टाईगर 3’
पिछले आठ सालों से सलमान के बॉडी डबल परवेज काजी ने इस बारे में कहा, ” ‘टाईगर 3’ तो पूरी तरह अब्रॉड में शूट होने वाली थी। पर कोविड के हालातों के चलते मुंबई में भी इसकी शूटिंग हुई है। इंग्‍लैंड में लॉकडाउन खुला तो है और वहां शूट के लिए फिर से रेकी हो सकती है। 

परवेज काजी ने कहा अक्षय कुमार जहां अपनी फिल्‍मों की शूटिंग जल्‍दी में पूरी कर लेते हैं, तो वहीं सलमान वक्‍त लेते हैं। परवेज ने इसकी मूल वजह बताते हुए कहा, “सलमान भाई जानते हैं कि उनके अकेले के चलते फिल्‍मों से जुड़े सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी चलती है। ऐसे में, वो अपनी फिल्‍में 70 से 100 दिनों तक करते हैं। ताकि डेली वेजेज वर्कर्स को ज्‍यादा दिनों तक पैसे मिल सके। खुद मैं उनका बॉडी डबल बनने से पहले जहां काम करता था, वहां मुझे 20 हजार ही मिलते थे। अब मेरी कमाई उससे 12 से 15 गुना ज्‍यादा है। मैं सिर्फ सलमान भाई के बॉडी डबल का काम करता हूं। 

  TEAM VOICE OF PANIPAT   

Related posts

फेमस सिंगर नीति मोहन ने दिया बेटे को जन्म

Voice of Panipat

जेठालाल और टप्पू के बीच चल रही है अनबन

Voice of Panipat

केबीसी-13 के शो पर कंटेस्टेंट आई महिला की बात सुन बिग बी हुए खुश, कहा इस फिल्म को लेकर हुई प्रेरित

Voice of Panipat