23.2 C
Panipat
April 19, 2024
Voice Of Panipat
Education

HBSE 10th Result: 10वी में 64.59% स्टूडेंट्स पास, ऋषिता ने किया टॉप

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: हरियाणा बोर्ड स्कूल एजुकेशन ने 10वी का रिजल्ट घोषित कर  दिया है। इस साल लगभग 3.71 लाख उम्मीदवरों ने बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया था। परीक्षा के देने को बाद इस साल कुल 64.59 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। बता दॆं कि पिछले साल 57.39 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं लड़कियों ने 69.86 प्रतिशत अंकों के साथ लडको से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि 60.27 प्रतिशत लड़के पास हुए है।अब आपको इस साल के टॉपर्स के बारे में बताते है।

•टैगोर सीनियर सेकंडरी स्कूल हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 अंको के साथ परिक्षा में टॉप किया है।

•कुल पांच छात्रों ने 499 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जिनका नाम उमा,कल्पना,निकिता मारुति सावंत,  स्नेह,अंकिता है।

•दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है,जिनका नाम चाहत,रोहित है।

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते है दो विषयों में फेल होने वाले को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, हालांकि, दो से अधिक परीक्षाओं में भाग लेने वालों को असफल घोषित किया जाएगा। पिछले साल 17 मई को रिजल्ट आया था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में देरी हुई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में उम्र भर के लिए हुई HTET और TET की वैधता

Voice of Panipat

तीन दिवसीय ऑनलाइन क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आरंभ एवं विज्ञान विषय की मेज़बानी डी०ए०वी० पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा की गई

Voice of Panipat

Haryana में बदल दिया स्कूलों का समय, 8:30 से दोपहर 12:30 तक लगेंगी कक्षाएं, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat