26.5 C
Panipat
October 3, 2023
Voice Of Panipat
CrimeHaryana Crime

युवती के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

जीटी रोड़ टोल प्लाजा के पास युवती के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू किया गया है..वही  छिना गया मोबाइल व वारदात मे प्रयोग बाइक को भी बरामद किया गया है…

सीआईए-वन पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बापोली रोड़ छाजपुर कला स्कूल के पास दंबिश दे तीनों आरोपियों को काबु किया..आरोपियों की पहचान रिंकू उर्फ मिंटू निवासी रसलापुर, आशिष निवासी छाजपूर कला व पिंटू निवासी छाजपुर कला पानीपत के रूप मे हुई..आरोपी किसी अन्य अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे थे…

सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल दिशा निर्देशानुसार अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है..अभियान के तहत शुक्रवार साय सीआईए-वन की एक टीम एएसआई राजबीर सिंह के नेत्रत्व मे गश्त के दोरान मोजूद थी। इसी दोरान टीम को गुप्त सूचना मिली की बापोली रोड़ छाजपुर कला स्कूल के पास एक बाइक सवार संद्विगध किस्म के तीन युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे है। इस विशेष सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे बाइक सवार तीनों युवको को काबू कर पूछताछ की तो उन्होने अपनी पहचान रिंकू उर्फ मिंटू पुत्र तिलक राज निवासी रसलापुर पिंटू पुत्र खिलाराम निवासी छाजपुर कला व आशिष पुत्र बिजेन्द्र निवासी छाजपुर कला पानीपत के रूप मे बताई..

शक के आधार पर गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 29 नवंबर 2019 को जीटी रोड़ टोल प्लाजा के पास ऑटो मे बैठी एक युवती के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल छिनने के उपरोक्त वारदात बारे थाना सैक्टर-13/17 मे भा.द.स की धारा 379ए के तहत मुकदमा नंबर 254/19 दर्ज है। पुलिस को दी शिकायत मे सुखविन्द्र निवासी शेखपुरा खालसा जिला करनाल ने बताया था की उसके पास अंशुल पुत्री सुरेश निवासी सुधीर नगर तहसील केंप पानीपत निवासी युवती काम करती है। 29 नवंबर को अंशुल ऑटो मे बैठकर घर जा रही थी तो रास्ते मे जीटी रोड़ टोल प्लाजा पार करते ही एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गए।

इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि छिना गया मोबाइल फोन व वारदात मे प्रयोग बाइक आरोपियो के कब्जे से बरामद कर गिरफतार तीनों आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बैंककर्मी बनकर किसान से ठगे 1.63 लाख रूपये, ऐसे दिया ठगी की वारदात को अंजाम

Voice of Panipat

PANIPAT में हुआ बड़ा हादसा, लोहे का एंगल गिरने से हुई युवक की मौत, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat

दहेज के लिये करते थे प्रताड़ित, महिला ने लगाई फांसी, पति समेत कई पर दर्ज

Voice of Panipat