26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
BollywoodCinemaEntertainment

सिंगर सईद साबरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

वायस ऑफ पानीपत  :- देश के मशहूर कव्वाली गायक सईद साबरी का निधन हो गया है. उनका निधन रविवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ. रविवार वह प्रख्यात साबरी ब्रदर्स फरीद और अमीन साबरी के पिता थे. वह 85 साल के थे. लगभग दो महीने पहले 11 अप्रैल उनके बेटे फरीद साबरी का निधन हुआ था. उनका निधन अस्पताल में एक ट्रीटमेंट के दौरान हुआ था. 

तीनों कव्वाली गायकों ने ‘देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए’ और ‘एक मुलाकात जरूरी है सनम’ जैसे हिट सॉन्ग बॉलीवुड को दिए थे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सईद साबरी नहाने के लिए गए थे, उसी वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार शाम को हो घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

अमिन साबरी ने कहा, “सईद साबरी ने ‘देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए’ गाने को फिल्म हिना के लिए प्लेबैक सिंगर रहीं लता मंगेश्कर के साथ गाया था. साबरी ने आगे कहा कि जब सॉन्ग रिकॉर्ड हुआ, इसने पूरी दुनिया में बड़ा प्रभाव डाला और अच्छे इवेंट में गाने की मांग होने लगी.   

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया नया वर्कआउट रूटीन

Voice of Panipat

सड़क पर खड़ी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर राखी सावंत ने की ऐसी हरकत, वीडियो हुई वायरल

Voice of Panipat

फेमस सिंगर नीति मोहन ने दिया बेटे को जन्म

Voice of Panipat