April 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat

महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप, काटी हाथ की नस, पढिए पूरा मामला

वायस ऑफ हरियाणा (देवेंद्र शर्मा)- मामला करनाल का है जहां के मिश्रान मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि पति को कहीं छिपा दिया है। इस दौरान उसने हाथों की नसें भी काट लीं। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसका इलाज कराया। जांच में पता चला कि महिला और पुरुष दोनों पहले से शादीशुदा हैं।

करनाल निवासी महिला ने बताया कि तरावड़ी का राजेश कुछ साल पहले उससे मिला था। वह पहले से ही शादीशुदा थी। राजेश ने खुद को कुंवारा बताया और इस बीच वह उसके बहकावे में आ गई। फिर पति से तलाक लेकर उसके साथ रहने लगी। राजेश से उसके दो बच्चे लड़का व लड़की हैं। महिला का आरोप है कि राजेश ने यह बात उससे छिपाई थी कि वह भी पहले से शादीशुदा है। परिवार तरावड़ी में रह रहा है। जब वह कई दिनों से घर नहीं आया तो पता करते-करते वह यहां पहुंची।

महिला के मुताबिक, उसके घर वालों का कहना है कि वह कहीं चला गया है। महिला ने आरोप लगाया कि राजेश जाने से पहले उसके 4700 रुपये और कुछ गहने भी ले गया था। इस बारे में राजेश के पिता ने बताया कि बेटे की दूसरी शादी के बारे में पता नहीं है। वह पिछले तीन दिनों से घर नहीं आया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 18 IAS ऑफिसरों की बदली जिम्मेदारी

Voice of Panipat

इस विशेष आरती से करें गोवर्धन पूजा का समापन, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

Voice of Panipat

HARYANA सरकार ने HPSC ग्रुप A और B की परीक्षा के लिए आधार प्रमाणीकरण को दी मंजूरी

Voice of Panipat