वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला पिपली से सामने आया है। जहां पर एक दुकानदार किरयाने की दुकान की आड़ में नशीला पदार्थ बेचता था। वहीं पुलिस ने पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) कर्ण गोयल ने बताया कि 1 दिसंबर को सीआईए-2 की टीम पिपली पुल के नीचे गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली किरमन कुमार हेरोइन/स्मैक बेचने का धंधा करता है। उसकी कॉलोनी में ही करियाने की दुकान है। कुछ देर बाद वह अपनी दुकान से नगर खेड़े की तरफ हेरोइन/स्मैक बेचने के लिए आएगा। सूचना पर पुलिस टीम ने नगर खेड़े वाली गली में निगरानी करनी शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस उप-अधीक्षक नरेंद्र सिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। कुछ देर बाद पुलिस को एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 18 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में केस दर्ज करके आरोपी रमन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जेल भेज दिया गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT