18.6 C
Panipat
January 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest News

बेरोजगार PTI अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

वॉयस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा) :- पहले किया नौकरी से बर्खास्त….. फिर दिया चूल्हे ना बुझने देने का आश्वासन………2 साल पहले हरियाणा सरकार ने 1983 PTI अध्यापकों को उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया किंतु उनका चूल्हा ना बुझने का आश्वासन दिया। 

सरकार ने अभी तक किसी को भी नौकरी नहीं दी है। इतना इंतजार करने के बाद  सभी PTI अध्यापकों ने  करनाल के जिला सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद CM के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अमरनाथ सौदा ने टीचरों के मांग पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाने का आश्वासन दिया है।

प्रदेशभर के बर्खास्त PTI टीचर करनाल में एकत्रित हुए और बैठक की। जिसके बाद PTI टीचरों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन करते हुए टीचर जिला सचिवालय पहुंचें। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए थालियां भी पीटी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- रोड़वेज कर्मचारी इस दिन रहेंगे भूख हड़ताल पर

Voice of Panipat

PANIPAT मे 11 साल की लड़की लापता, शादी की नीयत से युवक ले गया अपने साथ

Voice of Panipat

पानीपत में 18 दुकानो पर चला पीला पंजा, ढहाई गईं दुकानें

Voice of Panipat