वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में यूपी के रहने वाले फैजी के साथ अनोखी ठगी कर ली गई.. यहां दो युवक ने उससे मदद मांगी.. मदद मांगने के बहाने उसके साथ 80 हजार रुपए की ठगी कर ली.. इतना ही नहीं, उसका मोबाइल भी साथ ले गए.. फौजी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है..

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में फौजी ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है.. और वह आर्मी में नौकरी करता है.. 3 अप्रैल को वह दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए कालका ट्रेन से पानीपत पहुंचा था.. कालका ट्रेन देरी से चल रही थी, इसलिए वह पानीपत रेलवे स्टेशन उतर गया.. यहां से उसने आगे सुपरफास्ट से जाने का प्लान बनाया.. जब वह प्लेटफॉर्म पर खड़ा था, तो वहां दो व्यक्ति आए.. जिन्होंने उसे कहा कि उनके पास 50 हजार रुपए कैश है, वह उन्हें गूगल पे कर दे.. वे 1 हजार रुपए एक्स्ट्रा दे देंगे.. आरोपियों ने अपने जीजा के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए.. इसके बाद दोनो ने उसे एक मोबाइल नंबर दिया.. जिस पर रुपए नहीं गए.. युवक बोले कि वह ATM से रुपए ट्रांसफर कर दें.. इसके बाद वे जीटी रोड स्थित इंडियन बैंक पर ले गए.. जहां उसने अपना खाता चेक किया तो उसमें 1 लाख 30 हजार रुपए थे.. उन्होंने उसका डेबिट कार्ड ले लिया..उन्होंने उसका फोन मांगा, कहा कि वह दूसरा खाता नंबर लेने के लिए जानकार को कॉल करेंगे.. उन्होंने अपना बैग उसे थमा दिया.. इसके बाद वे मोबाइल और डेबिट कार्ड लेकर फरार हो गए.. फौजी ने राहगीर के फोन से बैंक हेल्पलाइन पर कॉल की, तो वहां से पता लगा कि उसके खाते से 80 हजार रुपए निकल चुके हैं.. फौजी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT