April 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

गहनों की सफाई का झांसा देकर दो बदमाशों ने की ठगी, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत में बदमाशों का आतंक रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे एक नया मामला सामने आया है जहां दो ठगों ने गहनों की सफाई करने का झांसा देकर गहने बदल दिए। ठगों ने विश्वास दिलाने के लिए पहले चांदी की चुटकी साफ की। इसके बाद सोने की चेन और बाली को साफ करते समय बदल दिया। शक होने पर पीड़िता ने गहनों का वजन कराया तो वह आधा तोला कम निकला। पीड़िता ने ठगों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की तलाश कर रही है।

पानीपत की ईदगाह कॉलोनी निवासी वकीला ने बताया कि उनके पति बलजीत की उझा रोड पर हार्डवेयर की दुकान है। गुरुवार को वह घर पर थी। दोपहर के समय दो युवक उनके पास आए और बोले की वह गहनों की सफाई करते हैं। महिला ने अपने पैरों की चुटकी साफ करने के लिए दे दी। दोनों ठगों ने अच्छे से चुटकी की सफाई की। इसके बाद महिला ने अपनी चेन और कान की बाली भी सफाई के लिए दे दी। युवकों ने एक कटोरों में चेन व बाली डालकर एक पाउडर के साथ उन्हें धोने लगे। महिला का ध्यान भटकाने के लिए दूसरा युवक उनसे बातें करता रहा। धुलाई के बाद दोनों युवकों ने महिला को चेन व बाली दे दी।

महिला को शक हुआ तो उसने परिजनों के आने पर दोनों गहनों का वजन कराया। तब वजन आधा तोला कम निकला। परिजनों ने आसपास में दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। दोनों ठगों पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस आसपास के CCTV कैमरों में उनकी तलाश कर रही। महिला ने बताया कि दोनों ठग 24-25 साल के थे। चांदी की चुटकी को अच्छी तरह साफ किया। एक ठग बोला कि चोने के गहनों को चांदी से भी अच्छी तरह साफ करते हैं। साफ होने के बाद सोने की चमक दोगुनी हो जाती है। महिला ने चांदी की चुटकी साफ होने के बाद ठगों को सोने के गहने थमा दिये। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने महिला के साथ ठगी की तो FIR दर्ज की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के खिलाड़ियों को मिली नई बॉक्सिंग अकादमी

Voice of Panipat

एक परिवार के तीन सदस्यों के फांसी पर लटके मिले शव, मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में

Voice of Panipat

भारी बारिश के चलते हरियाणा समेंत कई राज्यों में अर्लट जारी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat