22.3 C
Panipat
October 14, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsIndia NewsPanipat

युवक बेच रहा था अवैध शराब, इस तरह पुलिस ने किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- अवैध शराब बेच रहे युवक को किया काबू। थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया सोमवार को थाना पुराना औधोगिक पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान काबड़ी रोड़ पर कच्ची फाटक के पास मौजूद थी । टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरि नगर मे रामस्वरूप चौक के पास एक युवक अवैध रुप से  शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तुरंत मौके पर दबिश दे अवैध शराब बेच रहे युवक को 18 बोतल देशी शराब मार्का रसीला संतरा सहित काबू किया । पकड़े गए आरोपित की पहचान मनीष पुत्र भीम सिंह निवासी रामस्वरूप चौक हरि नगर पानीपत के रुप मे हुई।

इसी प्रकार थाना पुराना औधोगिक पुलिस की एक दूसरी टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुलदीप नगर मे अवैध रुप से शराब बेच रहे वीरेंद्र निवासी अर्जुन नगर को  18 बोतल अवैध देशी शराब मार्का रसीला संतरा सहित काबू किया । इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया बरामद शराब को कब्जा पुलिस मे लेकर गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत थाना पुराना औधोगिक में अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने बताई अहम बाते

Voice of Panipat

ये चीजे हुई सस्ती और ये चीजे हुई महंगी, पढ़िए क्या है आम आदमी के लिए बजट मे खास

Voice of Panipat

HARYAN ROADWAYS बसों का हुआ टाइम टेबल अपडेट

Voice of Panipat