28.3 C
Panipat
April 24, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

नाले मे सुरंग खोदकर मोबाइल की दुकान में की थी लाखो की चोरी, आरोपी से 5 लाख रूपए के 43 फोन बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- छोटू राम चौक पर मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किये करीब 5 लाख रूपए कीमत के चोरीशुदा 43 मोबाइल फोन..आरोपी नाले के रास्ते मोबाइल की दुकान तक करीब 3 फुट लबी सुरंग खोदकर दुकान के अंदर घुसा था, और दुकान से नए व पुराने मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया था।

मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफास करते हुए सीआईए-टू पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित पुत्र शोभाराम निवासी गढ़ी शेखावत मुजफ्फरनगर यूपी हाल मुखीजा कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। आरोपी 4/5 अप्रैल की रात छोटूराम चौक पर स्थित मोबाइल की एक दुकान में नाले के रास्ते करीब 3 फुट लंबी सुरंग खोदकर दुकान के अंदर घुसा और दुकान से लाख रूपए कीमत के नए व पुराने मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये करीब 5 लाख रूपए कीमत के 43 नए व पुराने मोबाइल फोन बरामद करने के साथ ही वारदात में प्रयोग किया खोदना बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी अमित को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

#इसके अतिरिक्त आरोपी के कब्जे से चोरी के 8 अन्य मोबाइल फोन बरामद हुए। फोन के मालिक की पहचान ने होने पर बरामद उक्त 8 मोबाइल फोन को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया।

इंस्पेक्टर विरेंद्र ने बताया मोबाइल दुकान में हुई चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करने व धरपकड़ के लिए सीआईए-टू पुलिस की टीम विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करने के साथ ही दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के लिये प्रयासरत थी। 12 अप्रैल की देर साय टीम को आरोपी के घरोंडा बस स्टेंड के पास घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। सीआईए-टू पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपी को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान अमित पुत्र शोभराम निवासी गढ़ी शेखावत मुजफ्फरनगर यूपी हाल मुखिजा कॉलोनी पानीपत के रूप में बताते हुए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।  

चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में फैजान पुत्र अनवर निवासी हाली कॉलोनी बबैल रोड पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है :

फैजान ने थाना किला पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने छोटू राम चौक पर फैजान कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान खोली हुई है। 5 अप्रैल की सुबह उसने दुकान का ताला खोला तो दुकान के अंदर नाले के रास्त सुरंग मिली। अज्ञात चोर रात के समय सुरंग के रास्ते दुकान में घुसकर सारे मोबाइल फोन चोरी करके ले गए। थाना किला में फैजान की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

त्योहार के सीजन मे सरकार ने दिया तोफा, सस्‍ता सोना खरीदने का मौका

Voice of Panipat

PUMA का नकली सामान बेचने पर कार्रवाई, दुकान से स्पोर्ट्स शूज-टैक शूट आदि बरामद

Voice of Panipat

देश में 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस आए

Voice of Panipat