29.3 C
Panipat
June 5, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News India News Latest News

चिकन और अंडे के रेट में आया भारी उछाल, जानिए क्या है वजह

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- कोरोना संकट के दौरान फल और सब्जियां तो महंगी हुई हीं..लेकिन अब महामारी का सीधा असर पोल्ट्री प्रोडक्ट्स पर भी देखने को मिल रहा है. चिकन और अंडे के भाव में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 140 से 160 रुपये किलो बिकने वाला चिकन अब 250 से 280 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है. वहीं, कच्चे अंडे की कीमत भी 5 रुपये प्रति पीस से बढ़कर 7 रुपये प्रति पीस हो चुकी है

पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रमेश खत्री ने बताया, “मक्का, सोयाबीन, बाजरा और सोया आहार जैसे कच्चे माल की कीमतों में तेजी आने से पोल्ट्री प्रोडक्ट्स की लगात में 50 से 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही देशभर के पोल्ट्री फार्म से जुड़े किसान कच्चे माल की कीमतों में उछाल आने के कारण इस साल इस कारोबार से बाहर रहे हैं. देश के कई हिस्सों में बीमारियों से मुर्गियों की मौत हो गई हैं. इससे भी उत्पादन प्रभावित हुआ है.”

उन्होंने कहा, अंडा और चिकन, दोनों से जुड़े व्यापारी अभी घाटे में काम कर रहे हैं. पोल्ट्री के फार्म गेट के दाम अभी भी 120 से 130 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. हालांकि, खुदरा बाजार में कीमत इससे काफी अधिक है.” उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी चिकन और अंडे की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से बहुत राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस पूरे साल में चिकन की महंगाई बनी रहेगी….

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब हरियाणा मे 5वीं और 8वीं कक्षा हुई बोर्ड की

Voice of Panipat

पानीपत में डेंगू का प्रकोप, 8 दिन में दो सगे भाइयों की मौत ! ऐसे करें बचाव

Voice of Panipat

गर्भवती महिला की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat