25.4 C
Panipat
March 28, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia-PoliticsLatest News

महारैली में उमड़ा जनसैलाब,राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे. गोड़ से हिंदुत्ववादी

वायस ऑफ पानीपत :-  कांग्रेस आज जयपुर में महंगाई हटाओ रैली कि. राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप दूर-दूर से हमारी बात सुनने आए इसके लिए धन्यवाद. देश की हालत आप सबको दिख रही है. रैली महंगाई के बारे में है, जो आम जनता तो दुख हो रहा है उसके बारे में हैं. देश की जो आज हालत है, शायद कभी नहीं हुई. पूरा का पूरा धन चार पांच पूंजीपतियों के हाथ, देश के सारे शिक्षा संस्थान एक संस्थान के हाथ. देश को जनता नहीं चला रही है. चार-पांच पूंजीपति चला रहे हैं और पीएम उनका साथ दे रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि जो जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती. क्या दो जीवों की एक आत्मा हो सकती है? वैसे ही दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता. हर शब्द का अलग मतलब होता है. देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है. दो अलग शब्दों की. एक शब्द हिंदू दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी . ये दो अलग शब्द है. राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे. गोड़ से हिंदुत्ववादी था. महात्मा गांधी ने किताब लिखी सत्य के साथ मेरे प्रयोग और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मार दी.

प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे इस धरती पर खड़े होकर गर्व हो रहा है कि यहां कांग्रेस की सरकार है. मुझे पता है आज प्रदेश और देश की जनता बहुत संकट है और आप किस संकट से गुजर रहे हैं. आज ये महंगाई हटाओ रैली है. मुझे पता है आज किस लिए यहां आए हैं. क्योंकि आप महंगाई से त्रस्त है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि दो तरह की सरकारें होती है एक जो जनता के लिए काम करती है. वहीं दूसरी सरकार लालच करती है और झूठ बोलती है. केंद्र की सरकार दूसरी तरह की सरकार है. उत्तर प्रदेश में सरकार विज्ञापन कर रही है लेकिन किसानों को खाद नहीं दिलवा पा रही है. उत्तर प्रदेश में कई लोग खाद की लाइन खड़े-खड़े मर गए. प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है. केंद्र सरकार कभी विकास या महंगाई की बात नहीं करती.


वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश की जनता महंगाई से त्रस्त हैं. महंगाई की मार सबसे ज्यादा गरीब पर पड़ती है. हम जानते हैं कि मोदी सरकार ने कुशासन से अगर किसी ने मुकाबला किया है तो वो राहुल गांधी हैं. जिस प्रकार से किसानों का आंदोलन एक साल से ज्यादा चलना का अध्याय है. आज पीएम को जनता से मांगनी पड़ रही है. आज हालात बहुत खराब है. महंगाई बढ़ाने का कारण केंद्र सरकार की नीति है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के समय हमने किसी को भूखा नहीं सोने दिया. पूरी जनता ने मिलकर हमारा साथ दिया. हम प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं लेकिन कोई जवाब नहीं आता. पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो सीएम के पत्रों का जवाब नहीं देते. ये सरकार घमंड में चल रही है. समय आने पर जनता इसका जवाब देगी.


वहीं सूत्रों के अनुसार राहुल और प्रियंका गांधी के साथ रैली में सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. इस महारैली को राहुल गांधी के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. राजस्थान में लगे पोस्टर-बैनर और अखबारों में राहुल गांधी की तस्वीरों को खास तवज्जो दी गई है. इस मौके पर कांग्रेस किसान, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की नई सरकार का आज फ्लोर टेस्ट

Voice of Panipat

दिल्ली में नए प्रतिबंधों का ऐलान, प्राइवेज दफ्तर होंगे बंद

Voice of Panipat

कब खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, पढ़िए क्या कहा सीेएम ने

Voice of Panipat