वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला इसराना नौल्था-ब्राह्मण माजरा मोड़ पर बाइक सवार दो भाइयों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई और बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी कार चालक पानीपत-रोहतक स्टेट हाईवे की ओर भाग निकला। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नौल्था निवासी नरेंद्र ने बताया कि उसका भाई सतपाल पेशे से किसान है। उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं। बड़ा अमन और छोटा भतीजा मनदीप (17) रविवार शाम को एक बाइक पर घूमने के लिए नौल्था-ब्राह्मण माजरा की ओर गए थे। वो उनके पीछे बाइक पर था। वो अपने खेत में जा रहा था। पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक वहां से फरार हो गया। दोनों भतीजे सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गए। वह स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पानीपत के निजी अस्पताल में लेकर आया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मनदीप को मृत घोषित कर दिया, अमल की हालत गंभीर है। मनदीप कक्षा 12 वीं का छात्र था। बेटे की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT