October 5, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

लिंग जांच गिरोह का हुआ पर्दाफाश, महिला समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- स्वास्थ्य विभाग टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। लिंग जांच करना अवैध है लेकिन फिर भी ऐसा किया जाता है। वहीं ताजा मामला हरियाणा के महेन्द्रगढ़ शहर का है जहां विभाग की टीम ने गांव नांगल सिरोही में एक निजी अस्पताल पर छापा मारकर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने छापेमारी कर लिंग जांच करने वालों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के साथ रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय पेशेंट को भेजकर लिंग जांच करने वाले गिरोह को जांच करते रंगे हाथों पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से लिंग जांच ‌गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तीन दिन पूर्व एक डिकॉय पेशेंट तैयार किया गया था। जब यह डिकॉय पेशेंट तीन दिन पूर्व गिरोह के सदस्यों से मिला तो उन्होंने रविवार का समय दिया था।

डिकॉय पेशेंट ने रविवार को गिरोह के सदस्यों से संपर्क किया तो उन्होंने उसे शहर के जाटावास मोड पर बुलाया। वह बताए गए पते पर जाटवास मोड पहुंचा तो गाड़ी के अंदर ही गिरोह द्वारा लिंग जांच करके लड़की होने का दावा किया गया। इस बीच स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई। लेकिन भीड़भाड़ अधिक होने के कारण गिरोह से एक महिला व एक पुरूष डिकॉय पेशेंट को बाइक पर बैठाकर गांव नांगल सिरोही स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुंच गए। सड़क पर यातायात अधिक होने के कारण टीम काफी पीछे रह गई। अस्पताल के बाहर गिरोह के सदस्यों की बाइक खड़ी देखी। दोनों टीमें अंदर गए तो डिकॉय पेशेंट की जांच की तैयारी चल रही थी। इस दौरान टीम ने छापा मार दिया और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को शिकायत देकर केस भी दर्ज कराया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रेग्नेंसी की खबरों पर सपना चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, सामने आकर बताया सच, जानिए

Voice of Panipat

सरफिरा आशिक- पहले महिला को बुलाया घर और फिर डिब्बे में बंधक बनाकर डाला तेजाब, केस दर्ज

Voice of Panipat

Panipat मे महिला से 3 युवको ने किया था दु*ष्कर्म, पुलिस ने 4 दिन मे आरोपितो को किया काबू

Voice of Panipat