23.5 C
Panipat
October 13, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

इन 10 बार्डरों से दिल्ली में प्रवेश करने के बदले नियम, इन नियमों का करना होगा पालन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अब इन 10 बार्डरों से दिल्ली में प्रवेश करने के नियमों में बदलाव किया गया है। बता दें कि झड़ौदा समेत 10 बार्डरों पर दिल्ली सरकार की ओर से रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस (आरएफआइडी) सिस्टम लगाया जाएगा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली नगर निगम को इन सभी बार्डरों पर ये डिवाइस लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रदूषण को कम करने तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरएफआइडी मोड के माध्यम से टोल व पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क यानी ग्रीन टैक्स का भुगतान वाणिज्यिक वाहन चालकों को करना होगा। ऐसे में आरएफआइडी टैग के बिना इन बार्डरों से वाणिज्यिक वाहनों की दिल्ली में इंट्री बंद कर दी जाएगी।

बता दें कि आयोग ने दिल्ली नगर निगम से इन बार्डरों पर कब तक आरएफआइडी सिस्टम चालू कर दिया जाएगा, इसके लिए एक्शन प्लान मांगा गया है। हालांकि आयोग ने इन 10 बार्डरों के साथ-साथ दिल्ली के सभी 124 बार्डरों पर यह आटोमेटिड आरएफआइडी सिस्टम चालू करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, टीकरी बार्डर समेत 13 मुख्य बार्डरों पर 15 जुलाई 2019 को आरएफआइडी सिस्टम चालू कर दिया था। 10 बार्डरों पर अब चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सिस्टम इन बार्डरों पर भी चालू होने के बाद कोई वाणिज्यिक वाहन दिल्ली में प्रवेश करता है तो उसका चालान काटेगा और परमिट भी रद हो सकता है।

जानकारी के लिये आरएफआइडी टैग के लिए दिल्ली में नोडल एजेंसी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की ओर से वाणिज्यिक वाहन चालकों को पहले ही सचेत किया जा रहा है कि वे अपने वाहनों को आरएफआइडी टैग जरूर लगवाएं। निगम ने इसी तरह के नोटिस भी जारी किए हैं। अब निगम सख्त हो गई है। विशेष रूप से कोई व्यक्ति दक्षिण दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट पर पंजीकरण करके आरएफआइडी टैग के लिए आवेदन कर सकता है। बहादुरगढ़ से भी हजारों वाहन टीकरी बार्डर व झाड़ौदा बार्डर के जरिये दिल्ली में प्रवेश करता है। हालांकि काफी संख्या में ऐसे वाहनों पर आरएफआइडी टैग लगवा रखा है लेकिन काफी संख्या में बिना टैग वाले वाहन झाड़ौदा बार्डर से आवागमन करते हैं। ऐसे में अब इन वाहनों को भी आरएफआइडी टैग लगवाना पड़ेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रेमिका को ब्लैकमेल कर युवक करता रहा दुष्कर्म, प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट, रोहित की 18वीं फिफ्टी

Voice of Panipat

पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Voice of Panipat