March 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA में अब 24 घंटे खुले रहेगे रेस्टोरेंट, डिप्टी CM ने दिए निर्देश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के रेस्टोरेंट मालिकों और आम आदमी को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। सूबे के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में रेस्टोरेंट को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी जाएगी। डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में कई विभागों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में श्रम और खाद्य आपूर्ति मंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे। अभी इस बारे में नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है। बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से हाल ही में प्रदेश भर के रेस्टोरेंट्स की यूनियन के पदाधिकारी मिले थे। उन्होंने 24 घंटे रेस्टोरेंट खुली रखने की अनुमति देने की मांग की थी। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्टोरेंट्स और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में राज्य के जो रेस्टोरेंट्स मालिक अपने रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखना चाहते हैं, वे खुले रख सकते हैं।

उनको बंद करने के लिए कोई दबाव नहीं डाल सकता। हालांकि उन्हें श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन और दूसरे नियम (धारा 9 और 10 पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958) का पालन करना होगा। डिप्टी सीएम ने कहा अगर किसी रेस्टोरेंट मालिक को लगता है कि कोई उन्हें बेवजह परेशान कर रहा है तो वे अपनी शिकायत hepcharyana@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इस मीटिंग में उद्योग और वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, श्रम विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और एमएसएमई के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी, आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक मीणा समेत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा श्रम विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे। 24 घंटे रेस्टोरेंट खुले रहने से गुरुग्राम के लोगों को काफी फायदा होगा। यहां 24 घंटे चहल कदम बनी रहती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में अचानक पहुंचे गोल्डन ब्वाय नीरज चौपड़ा, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

भारतीय किसान यूनियन ने शुगर मिल निदेशक को सौंपा ज्ञापन, कही ये बात

Voice of Panipat

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को विशाल जूड की रिहाई के लिए लिखा पत्र

Voice of Panipat