40.7 C
Panipat
April 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia News

रेल यात्रियों को रेलवे का बडा तोहफा, इस तारीख से चलेंगी ये ट्रेने

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुई अधिकांश ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है, लेकिन युवा एक्सप्रेस के शुरू होने का इंतजार था। 26 नवंबर से दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली युवा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी पर लौटेगी। । इसके चलने से देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ मुंबई, गुजरात व राजस्थान जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

जानकारी के अनुसार युवा साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनल से शाम साढ़े 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन पूर्वाह्न सवा दस बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 27 नवंबर से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। शाम साढ़े 4 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करके अगले दिन सुबह सवा 9 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा में होगा।

उधर, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उत्तर रेलवे के सभी ट्रेनों में जैविक शौचालय लगाए गए हैं। यह जानकारी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन के साथ बैठक में दी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों की सफाई में मशीन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कि सफाई कर्मचारियों को सुविधा हो। सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन पर स्वच्छता, सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध सुविधाएं तथा सिर पर मैला ढोने की कुप्रथा के उन्मूलन के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी। स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने दिल्ली मंडल के कार्यालय में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक की।

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि सिर पर मैला ढोने की परंपरा के उन्मूलन तथा इस कार्य में लगे हुए सफाई कर्मचारियों के पुनर्वास कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तर रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, अब किसी भी रेल मंडल में यह प्रथा नहीं है। रेल पटरी पर कहीं गंदगी न फैले इसके लिए सभी ट्रेनों में परंपरागत शौचालय को जैविक शौचालय में बदला गया है। इससे सफाई कर्मचारियों को भी सुविधा होती है। दिल्ली मंडल में नियमित और संविदा पर कुल 3606 सफाई कर्मचारी हैं। कोरोना काल में इन सभी का ध्यान रखा गया। संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को राशन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम करने के लिए सभी जरूरी उपकरण दिए जाते हैं। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोना-चांदी समेत लाखों रूपये की नकदी लेकर फरार हुए चोर, पढिए खबर.

Voice of Panipat

पानीपत में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

हरियाणा में BJP प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की सूची, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat