39.1 C
Panipat
March 28, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia News

युवक ने लड़की बनकर विधायक से की चैट, और फिर..

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला महाराष्ट्र का है जहां के एक शिवसेना विधायक को भरतपुर के एक ठग ने सेक्सटॉर्शन के मामले में फंसा लिया है। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार आधी रात भरतपुर के सीकरी से ठग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस MLA को फंसाने वाले ठग को मुंबई ले जा रही है। उससे वहीं कड़ी पूछताछ होगी। इसके बाद अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। सेक्सटॉर्शन के केस में फंसे शिवसेना के MLA मंगेश कुड़ारकर मुंबई में कुर्ला विधानसभा क्षेत्र से हैं।

जानकारी के मुताबिक मुंबई के कुर्ला विधायक मंगेश कुड़ारकर के पास 20 अक्टूबर की रात को एक मैसेज आया। यह मैसेज मौसमदीन ने ही किया था। चैट में खुद को महिला बताकर ठग ने विधायक से मदद मांगी। विधायक मंगेश महिला की मदद के लिए तैयार हो गए। कुछ देर बाद विधायक के पास एक महिला का वीडियो कॉल आया। महिला ने विधायक से करीब 15 सेकेंड तक बात की और मदद की बात की। वीडियो कॉल कटते ही ठग ने एक अश्लील वीडियो सेंड कर दिया। यह वीडियो विधायक का वीडियो था, जिसे एडिट किया गया था। यह भेजकर ठग ने ब्लैकमेल करते हुए विधायक से 5 हजार रुपए की मांग की। फोन-पे पर विधायक मंगेश ने ठग को 5 हजार रुपए डाल दिए।

दूसरे दिन विधायक मंगेश के फोन पर किसी दूसरे नंबर से फोन आया। ठग ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए फिर से 11 हजार रुपए की मांग की। विधायक मंगेश ने इसके तुरंत बाद कुर्ला थाने में सेक्सटॉर्शन से ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया। उनकी शिकायत पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके फोन-पे वाले नंबर के आधार पर आरोपी मौसमदीन को ट्रेस किया। इस दौरान पुलिस लगातार उसकी लोकेशन वॉच करती रही। जब पुलिस भरतपुर पहुंची तो सीकरी थाने से संपर्क किया और लोकेशन पर साथ चलने के लिए रणनीति तैयार की। वहीं रात में पुलिस जब आरोपी के गांव पहुंची तो वह मोबाइल पर चैट करता हुआ घूम रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 2 अफसर करेंगे मणिपुर हिंसा की जांच

Voice of Panipat

पानीपत में ऑटो में महिला की हुई डिलीवरी, सिविल अस्पताल में भर्ती करवाने को परिजन भटकते रहे

Voice of Panipat

हरियाणा के इस मंत्री ने दिया मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, पढ़िए किसको मिल सकती है जिम्मेदारी

Voice of Panipat