9.3 C
Panipat
January 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

सोशल मीडिया पर सीएम खट्टर के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना एक किसान को भारी पड़ गया। किसान दलबीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ किसानों ने विरोध किया। आरोप है कि किसान दलबीर बीबीपुर का एक वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया गया था जिसमें सीएम मनोहर लाल के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करने का आरोप है। दलबीर पर 2017 में जाट आरक्षण आंदोलन में दंगे भड़काने का केस दर्ज था।

पुलिस ने दोनों मामलों में शनिवार को कार्रवाई करते हुए दलबीर बीबीपुर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट में पेशी करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसी के विरोध में गांव के काफी लोगों ने जाम लगा दिया। इस दौरान खटकड़ टोल प्लाजा से भी काफी किसान वहां पर पहुंच गए। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दलबीर सिंह को रिहा करने की मांग की।

इसके बाद डीएसपी पुष्पा खत्री मौके पर पहुंची और किसानों को समझाकर जाम खुलवाया गया। डीएसपी के साथ किसानों की कमेटी बनाने की बात कही गई है। इस दौरान करीब तीन घंटे तक हाईवे जाम रहा। डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत दलबीर के खिलाफ मामला दर्ज है। एक मामला साल 2017 का है। जिसमें उसकी गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मानहानि केस में राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Voice of Panipat

हरियाणा पुलिस ने जारी की आज भी ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

Voice of Panipat

बड़ा तोहफा दे दिया हरियाणा सरकार ने, डायलिसिस सहित 4 हेल्थ सर्विसेज में कैशलैस सुविधा मिलेगी, विभाग ने जारी किया ऑर्डर

Voice of Panipat