27.4 C
Panipat
September 22, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:- नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी ने BIKE चोरी की वारदातों को अंजाम दिया

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को बलजीत नगर नाका पर गिरफ्तार किया। आरोपी साहिल निवासी ताजपुर से बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदि है। नशा खरीदने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी चोरीशुदा स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में वीरवार को सनौली रोड घूम रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर आरोपी साहिव को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री टीम को वीरवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सदिग्ध किस्म का एक युवक सनौली रोड बलजीत नगर नाका के नजदीक बाइक पर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पुछताछ की तो उसने अपनी पहचान साहिल पुत्र महेंद्र निवासी ताजपुर के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक मई 2019 में मित्तल मैगा माल के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में बिजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी रिसालू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की एक अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना शहर में मुकदमा दर्ज है।

*आरोपी से बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*
1. आरोपी ने 19 मई 2019 को मित्तल मैगा माल के बाहर से बिजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी रिसालू की स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में बिजेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. आरोपी ने 24 अप्रैल को असंध रोड पुल के नीचे से विनोद पुत्र रामलूभाया निवासी दुष्यंत नगर तहसील कैंप की बाइक चोरी की। थाना शहर में विनोद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एचडीएफसी बैंक ने जारी किए नतीजे, मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़ा

Voice of Panipat

PM मोदी की लंबी आयु के लिये मनसा देवी मंदिर में पहुंचे CM मनोहर लाल

Voice of Panipat

हिसार एयरपोर्ट से उड़ी पहली फ्लाइट में खुद टिकट खरीद पहले यात्री बने सीएम मनोहर लाल

Voice of Panipat